रांची लौटे हेमन्त सोरेन, पत्नी कल्पना को साथ लेकर विधायकों के साथ कर रहे मीटिंग

By: Shilpa Tue, 30 Jan 2024 7:27:09

रांची लौटे हेमन्त सोरेन, पत्नी कल्पना को साथ लेकर विधायकों के साथ कर रहे मीटिंग

रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के 40 घंटे तक लापता होने की चल रही अटकलों के बीच मंगलवार की सुबह वह अचानक रांची पहुंच गये। उन्होंने अपनी पार्टी जेएमएम तथा गठबंधन के कांग्रेस और आरजेडी के सभी विधायकों को रांची बुलाया है और हालात पर नजर रखने को कहा है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि ईडी उन्हें गिरफ्तार कर सकती है। कथित भूमि घोटाले और मनी लॉड्रिंग केस में आरोपी हेमंत सोरेन से प्रवर्तन निदेशालय पूछताछ करना चाहती है। सोरेन ने प्रवर्तन निदेशालय को ईमेल भेजकर सूचित किया था कि वह बुधवार (31 जनवरी) को दोपहर एक बजे अपने आवास पर अपना बयान दर्ज कराने के लिए तैयार हैं।

राजभवन में भी हलचलें तेज हो गई हैं, सुरक्षा कड़ी की गई

फिलहाल रांची पहुंचने के तुरंत बाद सीएम हेमंत सोरेन अपने हाउस में विधायकों के साथ मीटिंग शुरू कर दी। इस मीटिंग में उनकी पत्नी कल्पना भी मौजूद रहीं। इस बीच राजभवन में भी हलचलें तेज हो गई हैं। राज्यपाल ने मुख्य सचिव और डीजीपी को बुलाकर पूरे मामले की जानकारी मांगी है। मंगलवार की सुबह रांची में झारखंड के सीएम आवास, राजभवन और ईडी आफिस के 100 मीटर के क्षेत्र में धारा 144 भी लगा दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री आवास, राजभवन और डोरंडा स्थित प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय सहित रांची के प्रमुख इलाकों में पूर्वाह्न 10 बजे से रात 10 बजे तक निषेधाज्ञा लागू की गई है।

सोमवार को ईडी ने सोरेन के दिल्ली आवास में ली थी तलाशी

हेमंत सोरेन से पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) से उन्हें अब तक 10 बार समन भेजा जा चुका है। हाल ही में उनसे रांची में पूछताछ हुई थी। अगली पूछताछ के लिए ईडी ने उन्हें समय देने को कहा था लेकिन सोरेन ने बजट सत्र की व्यस्तता की वजह से समय न दे पाने की अपनी विवशता बताकर मिलने से मना कर दिया। इस बीच ईडी ने उनके दिल्ली पहुंचने की सूचना पर सोमवार को उनके आवास पहुंच गई। लेकिन 13 घंटे तक छानबीन के बाद सोरेन से नहीं मिल सकी। इस दौरान हरियाणा के नंबर वाली एक बीएमडब्ल्यू कार, 36 लाख रुपये कैश और कई दस्तावेज ईडी के अधिकारी जब्त कर लिये। कार के ड्राइवर को भी पूछताछ के लिए अपने साथ ले गये।


ऐसा कहा जा रहा है कि सीएम हेमंत सोरेन कानूनी विशेषज्ञों से मुलाकात कर अपने बचाव के लिए रास्ते तलाश कर रहे हैं। उनके दिल्ली दौरे को भी इसी उद्देश्य से किए जाने की चर्चा है।

उधर, राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने राजभवन में मुख्य सचिव लालबियाक्तलुआंगा खियांग्ते और अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अविनाश कुमार समेत अन्य अधिकारियों के साथ मीटिंग करके सुरक्षा हालातों की समीक्षा की। डीजीपी ने बताया, ‘‘कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए राज्य भर में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है और 7,000 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।’’


हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com